
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (07अगस्त) राजकीय उच्च पाठशाला कशलोग में “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम” के तहत विध्यालय परिसर में फूल व औषधीय पौधे सहित फलदार पौधे ईको क्लब प्रभारी उर्मिला देवी ,स्टॉफ सदस्य व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रोपे गए।

इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को पौधों से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी तथा पौधों की देखभाल करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को दूषित होने से बचाने व स्वच्छ वायु प्रदान करने में सहायता करते हैं अतः पेड़ों की सुरक्षा तथा संरक्षण की अधिक आवश्यकता है ताकि हम निरंतर दूषित हो रहे पर्यावरण को बचा सकें।
