बाघल टाइम्स नेटवर्क
प्रदेश के राशन डिपुओं में इस सप्ताह से राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल कम दामों में मिलेगा। राशन डिपुओं में एपीएल उपभोक्ताओं में इस बार सरसों का तेल 139 रुपए और बीपीएल उपभोक्ताओं को 134 रुपए में मिलेगा जिस से प्रदेश के करीब साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा, वंही खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से तेल की सप्लाई के आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें इससे पहले राशन डिपुओं में एपीएल उपभोक्ताओं को सरसों का तेल 156 और बीपीएल उपभोक्तओं को 151 रुपए में मिल रहा है।

उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल का कहना है कि सरसों के तेल की सप्लाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस सप्ताह से प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सरसों का तेल मिलेगा।