बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (23 मार्च)आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय मे आज सैकड़ो लोगों ने प्रदेश के विभिन क्षेत्रों से पार्टी की सदस्यता ली।प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश अध्य्क्ष अनूप केसरी ने पार्टी कार्यालय मैं सेकड़ो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई व पार्टी मैं आने पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
गौरव शर्मा ने बताया कि आज मीडिया जगत के दुरन्दर फोटोग्राफर प्रदीप ने पार्टी का दामन थामा व साथ मैं ठेयोग क्षेत्र से उपेंद्र शर्मा, राजिंदर शर्मा, विक्की, योगेश कालिया, विवेक टूटू से,सतिंदर कौर शिमला से,दलीप सिंह रोहड़ू से,संजीव ,बबलू बरागटा, प्रदीप,दीनदयाल पचाद सिरमौर ,देवेंद्र कुमार लोअर खलीनी से शामिल हुए।

प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी की नीतियों को देखते हुए लोगो का जन सेलाब पार्टी की तरफ उमड़ रहा है व अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल उनके सर चढ़ कर बोल रहा है। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में कसुम्पटी के अध्य्क्ष गोपाल वर्मा व संग़ठन के विस्तारक सतीश भी उपस्थित रहे
