
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 अक्तुबर)
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर बाद 3:00 बजे के बाद होगी। इस बैठक ऊना के हरोली में बनाए जाने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क पर प्रस्तुति दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली के संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी।
इस बैठक में विभिन्न बजट घोषणाओं को लागू करने के बारे में भी फैसले होंगे। प्रदेश में प्रस्तावित शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों से संबंधित संस्थानों के स्तरोन्नयन पर भी मंथन होगा
