आज दाड़लाघाट के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

बाघल टाइम्स

विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत अनुभाग चंडी,ग्याना व दाड़लाघाट अनुभाग के गांव बरायली,छटेरा,धमोग,चल्यावन, शावग,दाती,खांगर,फांजी,धार  बागा,सूखन,कराड़ाघाट,सुरारियला,अंबुजा चौक,बस स्टैंड दाड़ला व दाड़लाघाट बाजार में आज (24 दिसंबर) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने दी । 

 

  उन्होंने बताया कि बिजली के आवश्यक रखरखाव हेतु सुबह10 से बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!