आज और कल बारिश बर्फबारी के आसार; मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बाघल टाइम्स नेटवर्क
29 दिसम्बर / हिमाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। जबकि निचल क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। बारिश के कारण प्रदेश में पिछले अढ़ाई महीने से चल रहा ड्राई स्पेल टूट सकता हैं, लेकिन अगर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान खाली जाता हैं, तो फिर दिक्कतें और अधिक बढ़ सकती है।

प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या और नए साल पर प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार है। इसके साथ ही प्रदेश में 31 दिसंबर से दो जनवरी तक मौसम के साफ रहने की भी संभावनाएं है।
