
बाघल टाइम्स नेटवर्क
28 जनवरी/
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत 35 हजार कर्मचारियों का शोषण अब और नहीं होगा। इनको लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में हजारों युवा आउटसोर्स आधार पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इन युवाओं की सेवाएं ली जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन्हें किसी भी प्रकार के शोषण से बचाने के लिए मंत्री परिषद की सब कमेटी का गठन किया है।
