
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (01 दिसंबर) आईजीएमसी में कैंसर उपचार हेतू आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अब ठहरने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसके लिए अब कैंसर अस्पताल के साथ उन्हें आसानी से ठहरने के लिए कमरा मिलेगा। आज (बुधवार) रोटरी क्लब की ओर से बनाए गए भवन रोटरी आश्रय कैंसर सराय का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब कैंसर का उपचार कराने शिमला आने वाले मरीजों के तीमारदारों को ठहरने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए करीब एक करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें 14 से ज्यादा कमरे उपलब्ध है और यहां आने वाले तीमारदारों को आसानी से कमरे मुहैया होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोटरी क्लब और एसजेवीएन के सहयोग से इस भवन का निर्माण किया गया है इसके लिए सभी सहभागीयों का काम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता है और आगे भी इसी तरह की भूमिका निभाता रहेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम मेयर सत्या कौंडल ,और डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।
