आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास

9 April 2021

बाघल टाइम्स 
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में बने कोविड आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज ने आत्महत्या का प्रयास किया है पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान उक्त व्यक्ति मानसिक रोगी होने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पेशे से डॉक्टर ने नुकीली चीज से अपने दोनों बाजुओं की कलाई काट डाली तभी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों की नजर उस पर पड़ी और बाद में उसे उपचार दिया गया।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर शहर के कसुम्पटी क्षेत्र के रहने वाला हैं । वंही घटना के समय उसके माता-पिता भी आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थे।फिलहाल डाक्टर की हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच घटना को लेकर आईजीएमसी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक डॉक्टर ने मानसिक तनाव के चलते वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर 5 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.इसके बाद उसकी पत्नी और माता-पिता भी पॉजिटिव आए थे.
इस बीच पत्नी होम आइसोलेट थी जबकि डॉक्टर अपने माता-पिता के साथ आईजीएमसी में बने आइसोलेशन वार्ड में दाखिल था. देर शाम इसने नुकीली चीज से अपने बाजुओं की कलाई काटकर लहूलुहान कर दिया. फिलहाल आईजीएमसी के मेडिसन विभाग के प्रोफेसर बलवीर वर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.गौरतलब है कि इससे पहले डीडीयू अस्पताल में एक महिला मरीज ने फंदा लगाकर जान दे दी थी.जिसके बाद सरकार ने तत्कालीन एमएस का तबादला कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!