आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय, अधिसूचना जारी

बाघल टाइम्स

नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्करों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिला है। लेकिन जल्द ही यह मिलना शुरू हो जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना जारी करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चौ‌थे बजट 2021-22 में हिमाचल में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।

जयराम सरकार ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी वंही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय प्रतिमाह 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी

अब इस बारे में अधिसूचना भी जरी हो गई है| आंगनबाड़ी कार्यकताओं को यह लाभ 1 अप्रैल 2021 के बाद से मिलना शुरू होगा

जानकारी के अनुसार हिमाचल में लगभग 18,386 आंगनबाड़ी वर्कर को 2017 में 4,450 रुपये मानदेय मिलता था। अब 7,300 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,850 की बढ़ोतरी की गई है। 539 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को वर्ष 2017 में 3,000 और अब 5,200 रुपये मिलेगा। तीन साल में 2,200 की बढ़ोतरी की गई है।

वंही 18,386 आंगनबाड़ी हेल्पर को वर्ष 2017 में 2,100 मानदेय देय होता था। अब 3,800 रुपये मिलेंगे। जिसमें तीन साल में 1,700 की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!