बाघल टाइम्स नेटवर्क
24 फरवरी / अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के कारण महिलाओं की मौत के बाद उनके परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं। जिसको लेकर परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर बुधवार को जमकर हंगामा किया ।
वहीं, दूसरी और हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा गठित की गई एसआईटी की मुखिया डीआईजी सुमेधा द्विवेदी जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर और बटालियन के कमांडेंट विमुक्त रंजन घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे।

अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुई दुर्घटना में मारी गई महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। फैक्ट्री गेट के बाहर जमा हुए परिजनों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री के प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि इस दौरान मौके पर अधिकारियों की भी गठित एसआईटी टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी रही।

वहीं परिजनों के मौके पर पहुंचने की खबर मिलते ही एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया और लोगों को शांत कर घर को वापस भेजा।