
बाघल टाइम्स नेटवर्क
11 जनवरी // मंडी जिले के नाचन वन मंडल के तहत चैलचौक की पथरी बीट में अतिक्रमण और अवैध खनन के मामला दर्ज होने के बाद वन अरण्यपाल मंडी ने वन रक्षक और वन खंड अधिकारी (बीओ) बासा को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नाचन कांग्रेस ने मामले को उजागर किया था। जिसके पश्चात वन विभाग ने अवैध खनन की डीआर काटकर एफआईआर दर्ज करवाई। और वन अरण्यपाल मंडी एसके मुसाफिर और डीएफओ नाचन टीआर धीमान ने अवैध खनन वाली जगह का दौरा किया।
.

यहां मौके पर तलब किए गए वन खंड अधिकारी और वन रक्षक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया।
उधर वन विभाग के वन रक्षक विजय कुमार की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया था कि चैलचौक के समीप विभिन्न प्रजातियों के हरेभरे पेड़ गायब हैं। करीब आठ से दस बीघा जमीन को मैदान बना दिया गया है। अनेक बार आरोपियों को काम रोकने के लिए कहा गया लेकिन जान से मारने की धमकियां मिलती हैं। उधर, कांग्रेस नेता लाल सिंह कौशल ने अवैध खनन की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने डीएफओ नाचन और वन अरण्यपाल को पूछताछ के लिए तलब किया है।
