
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी) अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मे स्क्रैप चोरी मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को तीनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जंहा से उन्हे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
बता दे पुलिस थाना बागा के अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के स्क्रैपयार्ड से 22 जनवरी की रात तीन व्यक्ति लोहा चुरा रहे थे जिनमें से एक व्यक्ति को मौके पर सिक्योरिटी गार्ड कर्मियों ने पकड़ लिया था जबकि दो अन्य फरार हो गए थे। फरार हुए दो व्यक्तियों मे लक्की व अभिषेक जो कि दोनों ही ट्रक चालक हैं को बघेरी से बागा पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया , जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है
