
22 April 2021
बाघल टाइम्स
(अर्की)
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पुलिस द्वारा चिट्टे को पकड़ने को लेकर मामला दर्ज हुआ है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस वीरवार को अर्की बाजार सहित शालाघाट आदि पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान शालाघाट नेरी सड़क के खजलाघाटी पंहुचे जहाँ सडक के किनारे झाडियों में दो व्यक्ति बैठे थे। जो पुलिस की गाडी को अचानक सामने देख कर दोनो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने एक पुडिया नीचे की तरफ फैकी। शक होने पर उक्त व्यक्तियों ने अपने-अपने नाम अनिल कुमार पुत्र हुक्म चन्द निवासी गांव छमरोल (दोच्छी) शालाघाट व खेम राज पुत्र टेक चन्द शर्मा निवासी गांव मयावण बताया जिनके सामने अनिल कुमार उपरोक्त द्वारा फैकी गई पुडिया को उठाया और चैक किया तो लिफाफा के अन्दर भुरे रंग का पदार्थ पाया गया जो अनुभव के आधार पर व उपरोक्त दोनो व्यक्तियों से पुछने पर बरामद पदार्थ 7.63 ग्राम हेरोईन/चिट्टा पाया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी जा रही है
