
अर्की महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 मार्च)राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब,वूमेन सेल,एंटी ड्रग सेल, विज्ञान विभाग तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ पूजा कश्यप तथा डॉ वीना शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और विभिन्न क्षेत्रों में उनके महत्वपूर्ण योगदान एवं उपलब्धियों को याद करने के लिए मनाया जाता है।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही महिलाओं की सम्मानजनक स्थिति रही है परंतु मध्यकाल और आधुनिक काल मे आते आते महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन हुआ। और आज जिस प्रकार से महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ये काबिले तारीफ है परंतु मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता अति आवश्यक है। उन्होंने महाविद्यालय की सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने जीवन तथा कैरियर को सफल बनाएं।

इस मौके पर कालेज मे कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके महाविद्यालय में सराहनीय योगदान के लिए पुष्प दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निधि मनीषा वह पंकज ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निहारिका किरण और भावना ने पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में अंकिता किरण और हर्षिता ने बाजी मारी। और नशा निवारण प्रतियोगिता में निधि भावना और कृतिका ने भाग लिया। मौके पर अर्की ओं सिविल अस्पताल से आए विजय कुमार शांडिल ने एचआईवी एड्स पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मस्तराम डॉ संदीप गुप्ता डॉ यशवंत शांडिल प्रो ज्योति प्रो रेखा रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो योगेश कुमार वूमेन सेल प्रभारी डॉ अंजन कौर प्रो हेमलता डॉ जितेंद्र ठाकुर रेड क्रॉस समिति के प्रभारी डॉ संजीव कुमार डॉ पारूल बेरी इत्यादि उपस्थित रहे।