
बाघल टाइम्स
सोलन(03जुलाई) अर्की उपमण्डल के बागा व दाड़लाघाट में जुलाई माह के लिए वाहनों की फिटनेस व ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अर्की उपमण्डल के बागा में वाहनों की फिटनेस 07 जुलाई को तथा दाड़लाघाट में वाहनों की फिटनेस 08 जुलाई , 24 जुलाई तथा 31 जुलाई को जांची जाएगी तथा दाड़लाघाट में ही ड्राईविंग टैस्ट उक्त तिथि को आयोजित किए जाएंगे।
