
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13दिसंबर) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रधानाचार्य लाल चन्द्र पाल द्वारा किया गया । शिविर में विद्यालय की 60 स्वयंसेवी छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए तथा अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने कोविड -19 जैसी बीमारी के बारे मे भी जानकारी दी। इससे पूर्व स्कूल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मोनिका चौधरी ने एक दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य उद्देश्य की जानकारी दी ।इस अवसर पर स्वयंसेवियो ने विद्यालय प्रांगण व आस पास की सफाई की ।

.
