
बाघल टाइम्स

अर्की (21जून )
सोमवार को उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर विश्व योग दिवस मनाया । शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग से सटे बथालंग में योग गुरु गोपाल सिंह कौशल द्वारा युवाओं को योगा टिप्स दिए गए तथा उन्हें प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया योग गुरु ने बताया कि सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है तथा विभिन्न रोगों से व्यक्ति रोग मुक्त होता है।

इसके अलावा पंचायत सूरजपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलुघाट में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ।।जिसमें पंचायत के लगभग 68 लोगों ने भाग लिया।
वंही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने योगासन कर योग करे निरोग जैसे संदेश देकर प्रेरित किया।
सोशल मीडिया यूजर्स अपने घरो तथा आसपास की खुली जगहों पर योग करना शुरू कर दिया था, तथा योगासन की विभिन्न क्रियाओं को फोटो के माध्यम से साँझा किया।