
अर्की में नन्हें मुन्ने पहलवानों ने भी लड़ा दंगल
बघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 जून) अर्की मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगन मैदान में लोकनिर्माण विभाग (अर्की) द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

इस मौके पर नन्हें – नन्हें पहलवानों ने भी खूब दावपेच लगाए।
