
अर्की में दुष्कर्म का मामला: पहले महिला को पिलाई शराब फिर किया दुष्कर्म चार लोगों पर एफ आई आर दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 जून)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत 4 लोगों के खिलाफ एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी है।
जानकारी के अनुसार हिरा लाल पुत्र कृष्णु निवासी गांव खड्ड जट्टाँ डा0 कूंहर तह0 अर्की सोलन ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि खड्ड जटाँ, डाकघर-कूंहर, तहसील अर्की का रहने वाला हैं तथा जमींदार का कार्य करता है। इसके घर में कूंहर क्षेत्र की 46 वर्षीय एक महिला इसके घरेलु कार्य के लिए हर रोज आती है जो कि थोड़ी मन्दबुद्धि है व कम बोलती है।
बीते 4 जून यह महिला दिन का कार्य करने के बाद शाम को लगभग 7.15 बजे अपने घर को चली गई। अगले दिन यह महिला इसे करीब 5 बजे शाम इसके घर के नीचे खेत में लेटी हुई मिली तो इसने उससे वजह पुछने की कोशिश की लेकिन उसने इसे कुछ नही बताया और यह इसे अपने घर ले आया जिसके बाद महिला के पहने हुए कपड़े इसकी पत्नी द्वारा उतार कर दूसरे कपड़े पहनाये ।
अगले दिन महिला ने बताया कि 4 जून को जब यह अपने घर जा रही थी तो रास्ते में इसे कली राम पुत्र गीता राम निवासी खड्ड कनैता ( कुंहर) मिला जो इसे सड़क से नीचे घासनी में ले गया जहां उसने इसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके बाद कली राम ने महिला को घर भेजा तो रास्ते में थोड़ा आगे इसे नेक राम पुत्र बरडू राम निवासी गाँव मदम मिला जो इसे अपनी गऊशाला में ले गया जहां पर दो अन्य व्यक्ति नरेश उर्फ नेसु पुत्र लेख राम निवासी नलेटा (मदम) व हरि राम पुत्र सुदामा राम निवासी शहरेच पहले से ही मौजूद थे।
इस दौरान उन्होने शराब पी तथा इसे भी पिलाई और रात भर इसके साथ दुष्कर्म करते रहे। अगले दिन 5 जून को उन्होने दोपहर बाद महिला को यह कहकर भेज दिया कि यदि इस घटना बारे किसी को कुछ बताया तो वो लोग इसे जान से मार देगें ।
इसके पश्चात महिला 8 जून को अपने पति के साथ मायके चली गई जहां पर महिला ने सारी आपबीती सुनाई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चारो आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
