
अर्की में दुकान की सिढियों में मिला सेल्समैन का शव
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 फरवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पुराना बस अड्डा अर्की के समीप दुकान की उपरी मंजिल में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेद प्रकाश पुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव घयान्टू पंचायत पलोग जो कि अर्की में रेडिमेड गारमेंटस की एक दुकान में सेल्समैन का कार्य करता था। बुधवार देर रात दुकान बंद होने के बाद वह भवन के दूसरी मंजिल से आ रहा था कि अचानक उसका पांव फिसलने से वह सिढियों मे जा गिरा, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वीरवार सुबह जब दुकान मालिक उपरली मंजिल पर कुछ सामान छोड़ने गया तो सेल्समैन सिढियों में मृत अवस्था में मिला। इस दौरान स्थानीय दुकानदार उसे अर्की अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की गिरने के कारण मौत होना लग रहा है मृतक का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमाटम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
