अर्की में जियो टावर की बैटरियां चोरी करने वाला टैक्निशयन गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 जनवरी ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत इलाके में रिलायंस जियो टावर की बैटरियां चोरी करने के मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस मामले में संलिप्त एक आरोपी आनंद कुमार को बीते साल 26 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले की जांच पड़ताल करने पर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इस चोरी के मामले में आरोपी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी संलिप्त था। जिस पर पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आरोपी की तलाश की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में संलिप्त आरोपी अनूप पुंडीर पुत्र ईशाम सिंह, निवासी जागृति विहार, तहसील व जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, आयु करीब 40 साल को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि यह आरोपी रिलायंस जियो टावर कंपनी, अर्की में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, जिसे कंपनी द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी समाप्त होने के पश्चात आरोपी अपने घर मेरठ, उत्तर प्रदेश चला गया था। आरोपी बीते साल 08 दिसंबर 2025 को अपने भाई के साथ मेरठ से अर्की पहुंचा तथा दोनों ने मिलकर कंपनी की साइट से तीन बैटरियाँ (Coslight 100AH) एवं दो रेक्टिफायर चोरी कर लिए।
आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।