
26 April 2021
बाघल टाइम्स

(अर्की)
अर्की क्षेत्र में कोरोना से लगातार दूसरी मौत की पुष्टि हुई है। सोमवार को जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसायटी दाड़लाघाट (एस डी टी ओ) के वर्तमान प्रधान रत्न मिश्रा का निधन हो गया । वह 59 वर्ष के थे। मिश्रा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। वह पिछले एक सप्ताह से बिमार चल रहे थे तथा सोमवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई ।जानकारी के मुताबिक मिश्रा पिछले 1 सप्ताह से महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी कुमारहठी (एम एम यू )में उपचाराधीन थे तथा कोरोना संक्रमित होने के चलते उनका इलाज चल रहा था।
उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र का ट्रांसपोर्ट जगत शोकाकुल हो गया।
जानकारी के मुताबिक मिश्रा 1995 से एस डी टी ओ के सक्रिय मेंबर रहे तथा उनकी कुशल कार्यशैली के चलते वह 2008 से लगातार प्रधान पद पर आसीन रहे।
वह ट्रांसपोर्टर्स के हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते थे।यही कारण है कि उनका कार्यकाल पूर्ण रूप से निर्विवाद रहा। रत्न मिश्रा की आकस्मिक मृत्यु से राजनीतिक नेताओं , ट्रांसपोर्ट सोसाइटी सहित सामाजिक संस्थाओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। बता दे। अर्की क्षेत्र में कोरोना से यह दूसरी मौत दर्ज की गई।
इससे पूर्व नगर पंचायत में रविवार को 90 वर्षीय महिला की कोरोना के चलते मृत्यु हुई थी।

सोमवार सुबह जैसे ही सोशल मीडिया पर मिश्रा की मृत्यु खबरें आई लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
रत्न मिश्रा की मृत्यु से समाज ने एक बुद्धिजीवी व समाज सेवक ओर आमजन के दुख दर्द में शामिल होने वाला व्यक्ति खो दिया है।उनके अकास्मिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।,पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन के उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल,पीसीसी सचिव राजेंद्र ठाकुर, पी सी सी सचिव संजय अवस्थी, पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,अनिल गुप्ता , जय प्रकाश ,कुनिहार बीडीसी अध्यक्ष सोमा कौंडल ,बालकराम शर्मा,डीके उपाध्याय,रूप सिंह ठाकुर,सुशील ठाकुर,सुरेंद्र वर्मा,जगदीश ठाकुर,हेमंत वर्मा,जय प्रकाश,सुरेंद्र शुक्ला,इंदर सिंह,वेद प्रकाश शुक्ला,तुलसीराम,प्रेम केशव,राम जी वर्मा,जगदीश्वर शुक्ला ,सुरेंद्र शुक्ला, प्रेम,मोहन सिंह ठाकुर,लाला शंकर,नरेन्द्र हांडा,राम कृष्ण बंसल ,राजेन्द्र वर्मा,श्री देव,प्रदीप गौतम,लेखराज चंदेल, तथा बंटू शुक्ला सहित क्षेत्र के अन्य ट्रांसपोर्ट ने शोक व्यक्त किया।