अर्की में अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिये स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (19 फरवरी)  बीआरसी सभागार अर्की में अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिये स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया । इस कार्यशाला में खंड अर्की ,धुन्दन और कुठार खंड के कुल 68 अध्यापकों ने भाग लिया।

कार्यशाला की जानकारी देते हुए बीआरसी लच्छीराम ठाकुर ने कहा कि इस ट्रेनिंग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क-2005, नेशनल अचीवमेंट सर्वे ब्लूम टैक्सोनॉमी,आरपीडब्ल्यूडी एक्ट-2016,शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 ,पोक्सो एक्ट- 2012 पर अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त डिजिटल कंपीटेंसी के अंतर्गत गूगल मेल, गूगल मीट, गूगल ड्राइव ,गूगल फॉर्म ,गूगल शीट, गूगल डॉग्स की की प्रैक्टिस भी करवाई गई।

 

अध्यापकों ने पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से होने वाली विभिन्न अनुदान के खर्चे करने का तरीका भी सिखा । विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से किस प्रकार टीचिंग लर्निंग रोचक बनाया जाए इस बारे बताया गया।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी अध्यापकों ने कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाया । कार्यशाला मे स्रोत व्यक्ति के रूप में राजकुमार शर्मा (प्रधानाचार्य) सैनिक ठाकुर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक , रोशनलाल गणपति एनजीओ कुनिहार , खेमराज स्नातक अध्यापक , किरण बाला प्रवक्ता अंग्रेजी तथा सतीश कुमार मुख्याध्यापक रहे। इस मौके पर बीआरसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!