अर्की महाविद्यालय में अब एम ए राजनीति शास्त्र और एम ए हिंदी विषय को मिली मान्यता।
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन )हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की को राजनीति शास्त्र और हिंदी विषय में एम ए शुरू करने की विधिवत मान्यता मिल गई है। अगले सत्र से दोनों ही विषयों में एडमिशन करवाई जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्या सुनीता शर्मा, समस्त कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राओं ने अर्की महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करवाने के लिए स्थानीय विधायक संजय अवस्थी को धन्यवाद दिया।
जिनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता से अर्की महाविद्यालय तथा अर्की क्षेत्र के लोगों को ये बड़ी उपलब्धि मिली। गौरतलब है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी और इतिहास विषयों में एम ए चल रही हैं । अब राजनीति शास्त्र और हिंदी विषयों में एम ए की कक्षाएं शुरू होने से अर्की क्षेत्र और आसपास के विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।