
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (29 अगस्त) भाजपा अर्की मण्डल खण्ड डुमेहर के त्रिदेवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन हुआ। जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक व वी0 एल0 ए0 व मण्डल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल के महामंत्री यशपाल कश्यप ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में हिमको फेडरेशन के अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने विशेष रूप से भाग लिया ।
रतन पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग सभी खण्डों में हो रहे हैं । जिनमें दाड़लाघाट खण्ड , धुन्दन खण्ड , डुमेहर खण्ड , कुनिहार खण्ड , दिगल खण्ड व जयनगर खण्ड आते है। प्रत्येक खण्ड में अलग-अलग खण्ड प्रमुख, सह,-प्रमुख व विस्तारक काम कर रहे हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में सही रूप से जानकारी देना है जिसके पश्चात कार्यकर्ता बूथ में जा कर देश व प्रदेश सरकार की नितियों को लोगों तक पहुंचा सके ।
प्रशिक्षण वर्ग में मंडलाध्यक्ष डी0 के0 उपाध्याय ,विस्तारक सत्य प्रकाश वर्मा , खण्ड प्रमुख जय नन्द शर्मा , खण्ड सह-प्रमुख ओमप्रकाश , मण्डल उपाध्यक्ष सन्त राम ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष सावित्री कश्यप , सुक्ष्म गुड़िया बोर्ड की सदस्य हेमलता कौशल , जिला महामंत्री उर्मिल शर्मा , नगर पंचायत अर्की के पार्षद सुरेन्द्र शर्मा , प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सयोंजक रूप राम शर्मा , मण्डल सचिव अनूप चौहान , पंचायत समिति सदस्य गीता देवी , सुनीता देवी, मण्डल महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना, बाबु राम ठाकुर , हीरा पाल, बालकृष्ण, राजेश ठाकुर ,धर्म पाल शर्मा , बालक राम, गोविन्द वर्मा , लेख राज , पवन कुमार , मेहर चंद , हेत राम , भगत सिंह भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
