
अर्की भराड़ी मार्ग पर बखालग के समीप 240 बोतलें शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 01 अप्रैल ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शराब तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 मार्च को पुलिस टीम इलाके के बछाली गांव में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उसी समय बनिया देवी-ध्यानपुर की ओर से एक गाड़ी नंबर एच०पी०-64बी-9724 आई, जिसे पुलिस टीम ने चैकिंग के लिए रोक लिया। इस गाड़ी की तलाशी लेने पर पर गाड़ी के अंदर से 20 पेटियां देसी शराब कुल 240 बोतलें बरामद की गई। पूछताछ करने पर गाड़ी चालक संतराम पुत्र चौधरी राम गांव घ्यानपुर डाकघर घनागुघाट तहसील अर्की (सोलन) आयु 50 साल बरामद की गई शराब का कोई भी परमिट या वैध कागजात पुलिस को पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज कर लिया गया।
इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त गाड़ी नंबर एच-64बी-9724 को जब्त करके कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 2023, 35(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।
