
अर्की पेंशनर संघ ने सरकार से की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 अप्रैल ) हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ अर्की खंड की मासिक बैठक खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित की गई।
जानकारी देते हुए खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 से वर्ष 2025 तक के आय-व्यय का ब्यौरा खंड वित्त सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
इस बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि वर्ष 2016 से 2021 के बीच हुए सेवानिवृत पेंशनरों को बकाया राशि के भुगतान और चिकित्सा भत्ता की बकाया राशि का जल्द ही भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मंहगाई भत्ते की जो देय किस्तें बकाया है वह राशि का भी एरियर के साथ भुगतान किया जाये।

बैठक में गोपाल गुप्ता, श्याम डोगरा, कृष्णा गुप्ता, सत्य वर्मा, नई सदस्य निर्मला शर्मा, नरदेव शर्मा, रोहित शर्मा, रत्न सिंह कंवर, रमेश निरंकारी, मदन लाल शर्मा, सूरत राम पाल, लीला शंकर शर्मा, लेख राम पाल, सूंदर राम, दोलत राम ठाकुर, भगत सिंह कंवर, रमेश वर्मा, किशोरी लाल शर्मा, जीत राम, आदि सदस्य मौजूद रहे।
