
अर्की पुलिस ने 728 ग्राम चुरा पोस्त के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 जुलाई ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डुमैहर में एक ट्रक से मादक पदार्थ बरामद होने का मामला सामने आया है।
पुलिस थाना जांच अधिकारी प्रेम लाल मादक पदार्थ तस्करी की छानबीन हेतु बातल, डुमैहर, जघाणा की ओर गश्त पर रवाना थे। जब वह डुमैहर में मौजुद थे तो से किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि ट्रक नंबर एच0पी0 93ए-3425 पिपलुघाट, पावघाटी से डुमैहर की ओर आ रहा है जिसमें भारी मात्रा में चुरा पोस्त (भुक्की) है। पुलिस ने गवाह सहित डुमैहर के डोलंग सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर दी।

कुछ देर बाद लादी चौक की ओर से एक ट्रक नंबर एच0पी0 93ए-3425 आया जिसे जांच अधिकारी प्रेम लाल ने रुकवाया तथा ट्रक की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा। ट्रक चालक ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र जगदीश चंद गांव कौंटी डाकघर जुबला तहसील अर्की (सोलन) व साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पंकज चौधरी पुत्र विरेंद्र चौधरी गांव व डाकघर जुबला तहसील अर्की (सोलन) बताया। ट्रक की तलाशी के दौरान उपर के डैश बोर्ड में एक सफेद रंग का भरा हुआ कैरी बैग बरामद हुआ जिसे चैक करने पर अंदर तीनों लिफाफों में चुरानुमा भूरा रंग का पदार्थ पाया गया। इस मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ करने पर विकास कुमार व पंकज चौधरी ने सुंघने व अनुभव के आधार पर चुरा पोस्त बरामद की गई। मादक पदार्थ चुरा पोस्त की मात्रा 0.728 ग्राम पाई गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एन0डी0/पी0एस0 की धारा 15, 29 के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।