अर्की पुलिस ने 26 वर्षीय भगौड़े अपराधी को ठियोग से किया गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 जुलाई ) पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक उदघोषित भगौड़े अपराधी गणेश उर्फ कमल गिरी पुत्र राज कुमार निवासी गांव व डाकघर ननंखडी, तहसील नंनखडी (शिमला) आयु 26 साल को ठियोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी संदीप शर्मा ने बताया किमा मले की जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार भगौड़ा अपराधी पुलिस थाना अकी में दर्ज चोरी की एक वारदात में भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 411 के तहत अर्की न्यायालय द्वारा भगौड़ा अपराधी घोषित करार दिया गया था।

यह आरोपी न्यायालय द्वारा बार-बार बुलाने पर भी माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।

इस मामले की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि यह भगौड़ा अपराधी पुलिस थाना दाड़लाघाट में चोरी की धाराओं के तहत 02 अन्य मामलों में न्यायालय द्वारा भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पूर्व के अन्य अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।
भगौडे अपराधी को 16 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।