अर्की पुलिस ने मोबाइल विडियो वायरल मामले में एक और आरोपी किया गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15मार्च) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है जिसके बाद उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डीएसपी संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को आरोपी की तलाश में अर्की पुलिस टीम यूपी के के लिए रवाना हुई थी । जंहा आरोपी की तलाश के बाद इसे लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ठगी मामले गिरोह का सदस्य है जो बैंक अकाउंट के जाली खाते बनाता था। फिलहाल आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद ठगी गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ने की उम्मीद है।
बता दे इससे पूर्व भी इस गिरोह के अन्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था।