
अर्की पुलिस ने बातल में चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 जू न ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बातल पंचायत में चोरी की वारदात में सलिंप्त एक आरोपी सागर उर्फ गरेवी पुत्र गुरमेल सिंह, निवासी नजद रेलवे स्टेशन पनौली, जिला रोपड़ (पंजाब) आयु 36 साल को इस मामले में न्यायिक हिरासत से ट्रांसफर करके गिरफ़्तार किया है।

गौरतलब है कि इस साल फरवरी माह में बातल पंचायत के शियुरी गांव में एक महिला के घर में सोने चांदी के करीब 1,88,000 रूपये के गहने चोरी हुए थे। चोरी की इस वारदात की महिला ने पुलिस थाना अर्की में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस चोरी की इस वारदात की छानबीन कर रही थी। बीते वीरवार को पुलिस ने चोरी के इस आरोपी को गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया है।

जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी आदतन अपराधी है तथा इसके विरुद्ध जिला सोलन के थाना धर्मपुर में 02, पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ में 03 व रामशहर थाना में 01 तथा जिला कांगड़ा के देहरा थाना में लुटपाट का 01 कुल मिलाकर 07 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ करीब 12 लाख रुपये के गहने व नकदी चुराये थे। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।