अर्की पुलिस ने पकड़ी 143 शराब की पेटीयां ! मामला दर्ज

अर्की पुलिस ने पकड़ी 143 शराब की पेटीयां मामला दर्ज

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 नवम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत गलोग के समीप एक गाड़ी से 143 पेटी शराब की बरामद करने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने चालक सहित अन्य व्यक्ति के खिलाफ़ मामला दर्ज कर आभकारी अधिनियम के अंतर्गत आगामी कारवाई शुरू कर दी है। 

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात अर्की पुलिसकर्मी शिमला मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने गलोग के समीप एक पिक-अप जो शिमला की तरफ से शालाघाट की ओर आ रही थी जिसमें

चालक अक्षय पुत्र देवीलाल गांव मजाट डा0 टुटु (शिमला) तथा एक अन्य युवक अर्जुन पुत्र सुरेश कुमार गांव मजाट डा0 टुटु(शिमला) सवार थे। 

 

चालक से गाडी के कागज मांगे तो वह कागजात पेश करने में असफल रहा इसके पश्चात जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो

रॉयल स्टैग क्लासिक विस्की  56 पेटी,मेक डॉल्स नंबर वन  19 पेटी तथा देशी शराब संतरा की 68 पेटी बरामद की। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक समेत वाहन मे सवार एक व्यक्ति से 146 पेटी बराबद करने का मामला दर्ज किया है तथा आभकारी अधिनियम के अंतर्गत आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!