चालक से गाडी के कागज मांगे तो वह कागजात पेश करने में असफल रहा इसके पश्चात जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो
रॉयल स्टैग क्लासिक विस्की 56 पेटी,मेक डॉल्स नंबर वन 19 पेटी तथा देशी शराब संतरा की 68 पेटी बरामद की।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक समेत वाहन मे सवार एक व्यक्ति से 146 पेटी बराबद करने का मामला दर्ज किया है तथा आभकारी अधिनियम के अंतर्गत आगामी कारवाई शुरू कर दी है।