112.29 ग्राम चरस के साथ चालक गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 24 जुलाई ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्की पुलिस टीम सुरजपुर, पीपलुघाट में गश्त पर थे। जब वह सुरजपुर, पिपलुघाट से वापिस अर्की की ओर आ रहे थे तो उन्हे सूचना प्राप्त हुई कि कुनिहार से पीपलुघाट की ओर जा रही एक गाड़ी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ है। यदि इस गाड़ी की तलाशी ली जाए तो इसमें भांग जैसा मादक पदार्थ बरामद हो सकता है।


पुलिस टीम ने कैंथ के पानी की ओर से एक गाड़ी नम्बर एचपी 11सी-1039 पीपलुघाट की ओर आती हुई देख उसे रोक लिया। गाड़ी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पुछने पर अपना नाम व पता अमर देव पुत्र स्व. देवी दत्त गांव नौणी डाकघर दाड़लाघाट तहसील अर्की (सोलन) बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 112.29 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को नशा तस्करी में प्रयुक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।