
अर्की छात्र स्कूल में खंड स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 अप्रैल ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में 04 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आए भूकंप को याद कर खंड स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार विपिन रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय तीनों विद्यालय राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, पीएम श्री एससीवीटी छात्रा अर्की तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की के लगभग 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अर्की के विभिन्न विभागों अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसडीम कार्यालय, पीडब्ल्यूडी विभाग आदि के विभिन्न अधिकारियों ने मॉक ड्रिल आयोजन में भाग लिया।
तहसीलदार विपिन ने अपने संबोधन में कहा कि इस त्रासदी से बचने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है, उसे हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए ताकि कोई भी बड़ी त्रासदी आए तो हम उससे बचाव कर सकें। इस दौरान अग्निशमन विभाग से आए अधिकारियों ने रेस्क्यू करने के विभिन्न तरीकों को बच्चों तथा अधिकारियों में साझा किया ताकि आने वाले किसी भी खतरे से निपटा जा सकें।
राजकीय छात्रवृत्ति माध्यमिक पाठशाला भारती के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने सभी विभागों से आए अधिकारियों मुख्य अतिथि तथा बच्चों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आपदा के समय विभिन्न तरीकों को अपनाकर जीवन बचाया जा सकता हैं।