अर्की क्षेत्र के कुनिहार, डुमेहर, जयनगर से तीन छात्र युक्रैन में कर रहे पढ़ाई, सभी के सुरक्षित होने की मिली है जानकारी: एस डी एम

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (25 फरवरी) रूस  और यूक्रेन के बीच चल रहे  युद्ध को लेकर हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों से पढ़ाई करने गए बच्चों के परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी है। युद्ध की खबर सुनते ही परिजनों ने अपने बच्चों की जानकारी लेना शुरू कर दी है

उपमंडल  अर्की के 3 छात्र इस समय यूक्रेन में है जो पढ़ाई करने के लिए  गए हैं। इन छात्रों में  डुमेहर से कुमारी अवंतिका पाल पुत्री शमशेर पाल, कुनिहार के स्यांवा गांव से  अंशुल चौहान पुत्र राजेश चौहान तथा  बनी जयनगर क्षेत्र की प्रियांशी ठाकुर, पुत्री संजय वर्मा इस समय यूक्रेन में मौजूद है। 
इनके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे फिलहाल अभी सुरक्षित हैं तथा जिस स्थान पर गोलाबारी हो रही है इनके बच्चे उनसे काफी दूर है तीनो  बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए हैं। 
उधर कार्यकारी एसडीम मयंक शर्मा ने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों से बात की जा रही है तथा एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए तीनों छात्र फिलहाल सुरक्षित हैं उन्होंने उपमंडल के लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके कोई भी बच्चे यूक्रेन में हो तो वह तुरंत एसडीम कार्यालय को सूचित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!