अर्की क्षेत्र के इन गाँवों में आज रहेगा बिजली कट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 जनवरी) विद्युत उपमण्डल अर्की के 11 के ० वी ० गलोग फीडर लाइन के रखरखाव हेतु गांव पलोग , तमरेड , बथांलग , बंगोरा , गलोग , प्लानिया , जावड़ा , चईया , खजला , गोरी , बांदी तथा खिड़िघाटी में (आज) 02 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से सांय 5 बजे तक विधुत सप्लाई बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई ० सचिन आर्या ने दी , और लोगों से सहयोग की अपील की है ।