
अर्की कॉलेज में सत्र 2024-25 वार्षिक एथलेटिक मीट में बेस्ट एथलीट बने वंश तनवर और छात्रा ज्योति वर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 25 फरवरी ) अर्की कॉलेज में सत्र 2024-25 वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्या सुनीता शर्मा रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम संयोजक के तौर पर नंदलाल शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्रा कुनिहार, पूर्व छात्र संघ के प्रधान भीम सिंह ठाकुर तथा पीटीए अध्यक्ष ममता शर्मा मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष हेमराज चंदेल तथा उपाध्यक्ष पीटीए ज्योति गुप्ता भी मौजूद रही।
यह कार्यक्रम कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक सोहन सिंह नेगी डॉ० अमित शोषटा तथा डॉ० धनदेव शर्मा की संयुक्त समिति ने संचालित करवाया।

इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए 3100 रूपये की राशि मिष्ठान के लिए दी।
इस कार्यक्रम में बेस्ट एथलीट छात्र के तौर पर वंश तनवर तथा बेस्ट एथलीट छात्रा ज्योति वर्मा रही।
प्राचार्या सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा अनुशासित नागरिक बनता है। उन्होंने कहा कि खेल भावना हमारे अंदर आत्मविश्वास विकसित करती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत महत्व नहीं रखती बल्कि खेल भावना का अधिक महत्व होता है।