
अर्की कॉलेज में एनसीसी कैडेट का स्ट्रेंथिग युवा सेतु व यूथ नेटवर्क विकसित भारत कार्यक्रम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 अप्रैल ) अर्की कॉलेज में आज ‘स्ट्रेंथिंग युवा सेतु’ और ‘यूथ नेटवर्क विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट अरुण ठाकुर एनसीसी ऑफिसर की अगुवाई में एनसीसी के कैडेट द्वारा पूर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम में 24 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया। इस दौरान कैडेट द्वारा स्ट्रेंथिंग युवा सेतु और यूथ नेटवर्क विकसित भारत के विषय पर लेक्चर दिया गया। स्ट्रेंथिंग युवा सेतु और यूथ नेटवर्क विकसित भारत

के विषय को भारत सरकार के एनसीसी निदेशालयों के आदेशों की अनुपालना करते हुए पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एनसीसी प्रभारी ने स्ट्रेंथिंग युवा सेतु और यूथ नेटवर्क विकसित भारत के विषय पर एनसीसी के कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि स्ट्रेंथिंग यूवा सेतु और यूथ नेटवर्क विकसित भारत, भारत सरकार के युवाओं के लिए शुरू की गई एक महत्वकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सशक्त रूप से जोड़ता है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत दृष्टिकोण को केंद्र में रखते हुए युवा नेताओं के संवाद, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के माध्यम से उन्हें सामाजिक परिवर्तन के वाहक के रूप में तैयार किया जाता है।
इस पहल में युवाओं को नीति निर्माण, सामाजिक सेवा, डिजिटल नवाचार और स्थानीय नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। इसके साथ ही मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में एक मजबूत युवा नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है जिससे वे सरकारी योजनाओं से जुड़ सके और उन्हें क्रियान्वित करने में योगदान दे सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कैडट को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनका सर्वांगीण विकास होता है तथा कुशल नागरिक बनने में उनकी मदद करता है।