
अर्की के साई संकट मोचन मंदिर में श्री हनुमान कथा हुई संपन्न
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (07 अप्रैल)अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत साई के हुडू नाला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्री हनुमान कथा संपन्न हो गई।
चैत्र नवरात्रि के दिव्य पर्व में 31 मार्च से शुरू हुई श्री हनुमान कथा में सात दिनों तक सैकड़ों भक्तों और श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया।

कथा व्यास संजीव गर्ग ने भगवान हनुमान के दिव्य अवतार की कथा में स्तुति करते हुए श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति में लीन किया।
उन्होंने मनुष्य को भक्त हनुमान की तरह भगवान राम की निश्छल व सच्ची भक्ति का संदेश दिया।

इस कथा के भव्य आयोजन में नरसिंह दास, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, संतराम, देवराज, सोहन लाल शास्त्री आदि का विशेष योगदान रहा।
इसके अलावा आयोजन में स्थानीय युवाओं जितेंद्र, राहुल, नरेश कुमार, हेमराज शर्मा, रणजीत, राजेंद्र, योगेश समेत समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग दिया।