अर्की के साई में 29 जुलाई को होगा विधायक आपके द्वार कार्यक्रम।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 28 जुलाई ) अर्की के विधायक संजय अवस्थी 29 जुलाई को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ में उपस्थित रहेंगे।
संजय अवस्थी 29 जुलाई को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत साई स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय साई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। विधायक तदोपरांत साई-पट्टा सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण भी करेंगें। इसके बाद वह मुख्य सड़क मार्ग सेहल से बागी तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।

इन सभी विकास कार्यों के लोकार्पण व आधारशिला के पश्चात संजय अवस्थी जन समस्याएं सुनेंगे।
