
अर्की के सरली में युवक मंडल ने गर्मी में लोगों को जूस और फल किए वितरित।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 18 जून ) मंगलवार को अर्की उप-मंडल की सरली पंचायत में युवक मंडल, सरली के युवाओं ने मुख्य सड़क मार्ग पर ढाबे के सामने एक शिविर लगाया।
इस दौरान युवक मंडल के सदस्यों ने 40 डिग्री की भीषण गर्मी में लोगों को थोडी़ राहत देने के लिए जूस पिलाया और फल वितरित किए।

इस अवसर पर युवक मंडल सरली के प्रधान ज्योति प्रकाश, उप प्रधान श्याम लाल तथा मुकेश, दीपक, रोहित, राहुल, ललित, अमन, करन, कर्मचंद, अजय, जतिन, दिवांशू सूर्या, सुमित, अमन, गौरव मौजूद रहे।
