
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12नबम्बर) अर्की(सोलन)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की (छात्र) के दो छात्रों लक्षित भारद्धाज और उदित भारद्धाज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय सोलन में ऑनलाइन आयोजित जिला स्तरीय कला महोत्सव में जिलाभर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें 11 वीं कक्षा के उदित भारद्धाज ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और 12 वीं कक्षा के लक्षित भारद्धाज ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । और दोनों छात्र आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
बता दें दोनों छात्र सगे भाई हैं व इनके पिता विजय भारद्धाज अध्यापक हैं ।
