बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 फरवरी) क्षेत्र की ग्राम पंचायत खनलग के ग्राम रौड़ी की अलीशा चौहान ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में नर्सिंग अधिकारी के रूप में पद ग्रहण किया है। अलीशा ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पात्रता परीक्षा में 99.69 प्रतिशतता के साथ लेकर ऑल इंडिया स्तर पर 291 वां रैंक हासिल किया है। , जबकि महिला वर्ग में अलीशा का यह 99 वां रैंक है।
अलीशा ने बताया कि 4 वर्ष तक उन्होंने मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग सोलन से नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की और उसके पश्चात अपोलो मेडिक्स सुपर स्पैशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ से दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया। इससे पूर्व अलीशा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्की से जबकि उच्च शिक्षा शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) अर्की से ग्रहण की। उनके गुरुजनों का कहना था कि अलीशा न केवल पड़ाई में बल्कि विद्यालय की हर गतिविधियों में अव्वल रहती थी।

अलीशा के पिता कमल सिंह चौहान रावमा विद्यालय घड़याच में टीजीटी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रात दिन मेहनत करने के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनकी स्व पत्नी मीना चौहान का सपना था कि बेटी चिकित्सा विभाग में अपना नाम रोशन करे।

उधर सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अलीशा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता कमल सिंह चौहान व गुरुजनों को दिया है।