
अर्की के मान में 14.75 लाख की उठाऊ पेयजल योजना की घोषणा।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 29 मार्च ) अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मान के गांव खत्याच बवासी में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत विधायक संजय अवस्थी ने जन समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया और शेष समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में मान, मनलोग कलां, चिल्लड़, पंदल, लड़हेच, खतेटा, कंडी, ज्यालंग, भनोन, खत्याची, मँझयार आदि गाँव के लोगो की समस्याओं को विधायक ने सुना।

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ईटली में आयोजित विशेष ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता ग्राम पंचायत मान की रिया शर्मा को सम्मानित किया । उन्होंने रिया को अपनी ओर से 11 हज़ार रुपए पुरस्कार राशि देने की घोषणा भी की।

उन्होंने ग्राम पंचायत मान बेटनु उठाऊ पेय जल योजना के लिए 14.75 लाख रुपए, मोक्ष धाम ज्यालंग व मँझयार निर्माण कार्य के लिए 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने नौणी में झयार उठाऊ पेय जल योजना की वितरण लाइन के सुधार के लिए 3.15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पोखटू व कंडी खेल मैदान के लिए 50-50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने महिला मण्डल ज्यालंग के भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए व सामान खरीद के लिए 11 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की।
विधायक ने स्थानीय सम्पर्क मार्ग को पक्का करने, बवासी-खत्याच-लोहे की डोरी सिंचाई योजना के लिए प्राक्कलन अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने, ज्यालंग और कण्डी में वर्षा शालिका के निर्माण के लिए राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना ज्यालंग का पुनरुद्धार शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र मान में शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का पद भरने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि मान के लिए सिंचाई योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेंद्र कुमार, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, पंचायत समिति सदस्य हेम राज, खण्ड विकास अधिकारी तन्मय कंवर, विद्युत बोर्ड अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।