
मांझू के एक मकान मे लगी आग से लाखों का नुकसान! प्रशासन ने दी फौरी राहत!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 जून) ग्राम पंचायत पलोग के गांव टांगटा में वीरवार सुबह एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई! जिस कारण मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि इस पर काबू करना मुश्किल था।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारीयों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक रमेश शर्मा तथा उनके बड़े भाई गंगा राम निवासी टांगटा(मांजू) के कच्चे मकान में आज सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। जिस कारण मकान की अलमारी में रखे करीब 4 लाख सोने तथा 50 हजार के चांदी के आभूषण, नकदी सहित जरूरी कागजात जल गए। रमेश शर्मा ने बताया कि घटना से कुछ ही देर पहले वह दूसरे मकान में गए थे ! जब वह वापिस पुराने घर की ओर लौटे तो आग की लपटों ने मकान की उपरी मंजिल को घेर लिया जिसके बाद आग सारे घर में फैल गई।
उधर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार डीपी शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत दे दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।