
अर्की के मनीष वर्मा का भारतीय पेटेंट कार्यालय में पेटेंट अधिकारी के पद पर चयन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 मई ) अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत चम्यावल के मढ़ती गांव के मनीष वर्मा का भारत सरकार के अधीनस्थ विभाग में पेटेंट अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
मनीष कुमार सुपुत्र सुरेंद्र वर्मा गांव मढ़ती (शालाघाट) तहसील अर्की (सोलन) के रहने वाले हैं।

मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्री मेन्स साक्षात्कार में 03 टियर परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसके पश्चात उनका पेटेंट अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित चयन प्रक्रिया में पूरे हिमाचल से केवल 02 ही अभ्यर्थी यह परीक्षा पास करने में सफल हुए है।
मनीष वर्मा को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत विभाग में पेटेंट और डिजाइन परीक्षक (पेटेंट अधिकारी) के पद पर भारतीय पेटेंट कार्यालय नई दिल्ली में तैनात किया गया है।

वह इससे पहले पिछले 6 वर्षो से एक मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में पीजीएमआईआर चंडीगढ़ में कार्यरत थे।