तीनों आरोपियों से मौके पर तीन बंदुके,12 जिंदा कारतुस बरामद किए गये हैं। एक बंदूक गैर कानूनी है बाकि दोनों बंदूको का लाइसेंस आरोपियों ने अभी तक पेश नहीं किया है। इसके अतिरिक्त इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान आरोपियो की कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस गाड़ी के तलाशी के दौरान गाड़ी में रखा बारुद भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया
मामले की पुष्टि एस पी गौरव सिंह ने की है।