
अर्की के बलेरा में व्यक्ति पर पत्थरों से हमला, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 03 जून ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बलेरा पंचायत के करोली गांव में मारपीट का एक मामला सामने आया है।
पुलिस में लिखित शिकायत लेख राम काईथ, पुत्र कांशी राम, गांव करोली (बलेरा) ने दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता के ब्यान के अनुसार, उसका लड़का कमलेश कुमार अपने मकान के लेंटर पर गया जहां उसने तेज राम व भगत राम के कुते को लेंटर पर न आने के लिए बाड़ लगा रखा था। जो मौके पर हटाया हुआ पाया गया इस बात को लेकर दोनों में आपसी बहस हो गई।

जिसके बाद कमलेश कुमार राम गोपाल आदि के खेत से वापिस हुआ तो उस पर भगत राम व सुमन ने भी पथराव किया।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उसे खेत में भी नहीं जाने देगें। उनके द्वारा किए गए पथराव से उसे कई चोटें लगी है।
पुलिस ने आई0पी0सी0 की धारा 336, 323, 504, 506, 34 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर मामले छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।
