अर्की के पिपलूघाट में चोरी के आरोप में देहरादून का पेशेवर चोर गिरफ्तार

अर्की के पिपलूघाट में चोरी के आरोप में देहरादून का पेशेवर चोर गिरफ्तार

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 02 मार्च ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत पिपलूघाट में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को पुलिस में यह शिकायत मनसा राम डाकघर पिपलूघाट तहसील अर्की (सोलन) ने दर्ज करवाई थी कि 13 मार्च को रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कमरे के बाहर बरामदे में फिट की गई धान की पूरानी चक्की तथा मकान के ग्राउंड फ्लोर में कमरे के अंदर से 03 गैंती, 08 तोलने वाले लोहे के बटटे, लोहे का छोटा सामान लगभग 20 किलो, बरामदे में रखे लोहे के 04 एंगल, कांटेदार तार, एक लोहे का बैंच व लोहे की पाईप को चोरी करके ले गया है। उन्होंने चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 45,000 बताई थी।

जिस पर पुलिस थाना अर्की में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि जिस आरोपी को पुलिस टीम द्वारा चोरी के अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है उसी आरोपी ने ही शिकायतकर्ता का यह सामान चोरी किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने यह चोरी करनी कबूल की है।

जिस पर आरोपी अशरफ अली पुत्र स्व० अकमल निवासी गांव कलसी जमनसोट तहसील कलसी बाजार जिला देहरादून (उतराखंड) आयु 38 साल को गांव सूरजपुर डाकघर पिपलूघाट तहसील अर्की (सोलन) से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि गिरफ्तार आरोपी एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ जिला सोलन के पुलिस थाना सदर सोलन, अर्की धर्मपुर में चोरी से सम्बन्धित 04 मामले तथा एक मामला मारपीट से संबंधित दर्ज हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने पर 04 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!